Latest Contributions
मेरी प्रिय श्रीमती दुर्गा मैडम
Author:
संगीता प्रजापत
Post date:
28 August 2016
Sangeeta Prajapat is a Class V student at Saloni International Academy, village Chak Charanwas, district Jaipur, Rajasthan. This is a rural, Hindi-medium school about 45 km from Jaipur city.
दुर्गा मैडम मुझे हिन्दी पढ़तीं हैं । उनकी उम्र ३८ वर्ष है । वह मुझे दयालुता के साथ पढ़तीं हैं । वह सभी बच्चों से प्रेम करतीं हैं । वह मुझसे उदारता के साथ व्यवहार करतीं हैं । वह अच्छे बच्चों को शाबाशी देतीं हैं । श्रीमती दुर्गा मेम मुझे रोज़ गृह कार्य डालती हैं जिसे सभी बच्चे भी ख़ुशी - ख़ुशी करते हैं । दुर्गा मैडम अच्छे - अच्छे कपड़े व लहंगे पहनती हैं । इनमें वह बहुत सुन्दर लगती हैं । दुर्गा मैडम मुझे किताब में अगर कोई प्रश्न नहीं आता तो उसे प्रेम से समझती हैं और हल करवाती हैं । दुर्गा मैडम मुझे बहुत पसंद हैं । धन्यवाद !
Comments
बहुत अच्छी हैं तुम्हारी मैम!
Add new comment