Latest Contributions
Read More Contributions
अन्नू मैम
Author:
कोमल गुर्जर
Post date:
28 August 2016
Komal Gurjar, age 12, is a Class VII student at Saloni International Academy, village Chak Charanwas, district Jaipur, Rajasthan. This is a rural, Hindi-medium school about 45 km from Jaipur city.
मैं सलोनि इंटरनेशनल एकेडमी में पढ़ती हूँ । मैं कक्षा ७ की छात्रा हूँ । मुझे अन्नू मैम बहुत अच्छी लगती हैं । वो हमें आगे बढ़ने की शिक्षा देती है । और हमें नई - नई बातों का ज्ञान देती और हमें सच्चे मन से अपनी पढ़ाई कर के आगे की आगे की ओर जाने को कहती है ।
कविता
तितली रानी , तितली रानी
मुझको दे दो अपने पर ।
पर लगाकर उड़ जाऊँ मैं
उस उजाले की ओर ,
जो मुझे अज्ञानता के अंधेरे से
दूर ले जायें ज्ञान की ओर ।
—कोमल गुर्जर, कक्षा VII, सलोनि इंटरनेशनल एकेडमी स्कूल, चाक चरणवास
Comments
Creative!
Add new comment